UP Police 2024 ka Re Exam kab hoga: यूपी पुलिस 2024 का एग्जाम यदि आपने दिया था जिसका पेपर सरकार द्वारा रद्द कर दिया गया है आज आपका यही सवाल होगा कि आखिर यूपी पुलिस 2024 का री एग्जाम कब होगा।
किस Date को UP POLICE 2024 का EXAM कराया जाएगा ऐसा सवाल आपके दिमाग में जरूर आ रहा है।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा नवंबर 2023 में यूपी पुलिस के 60,000 पद के लिए की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया जाता है इसके आवेदन की तिथि एक दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक निर्धारित की गई थी।
यूपी पुलिस 2024 का री एग्जाम कब होगा
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा कराए गए लिखित परीक्षा मैं त्रुटियां पाने की वजह से और सोशल मीडिया पर पेपर लीक की खबरें वायरल होने की वजह से भर्ती बोर्ड ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया और सरकार के आदेश अनुसार यह परीक्षा चुनाव के बाद कंडक्ट कराई जाएगी।
यूपी पुलिस 2024 री एग्जाम अनुमानित डेट
इस भर्ती में कल लगभग 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया जिसमें से 15 लाख गर्ल अभ्यर्थियों ने आवेदन किया बाकी 33 लाख boy अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।
यूपी पुलिस 2024 एग्जाम की अनुमानित डेट जून और जुलाई के मध्य निर्धारित की जा सकती है क्योंकि शासन के आदेश के अनुसार अप पुलिस 2024 का एग्जाम रद्द कर दिया गया और साथ शासन ने अभी आदेश दिया कि यह परीक्षा सिक्स मंथ के अंदर कराया जाए।
यूपी पुलिस 2024 का एग्जाम का अनुमानित डेट 4 जुलाई से लेकर 10 जुलाई के बीच रखा जा सकता है।
यूपी पुलिस 2024 का री एग्जाम का डेट इतना लेट क्यों।
आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आ रहा होगा यूपी पुलिस 2024 एग्जाम का डेट इतना लेट क्यों निर्धारित किया गया है तो हम आपको बताना चाहते हैं कि देश में लोकसभा का चुनाव होने वाला है और यह देश के लोगों के लिए सबसे बड़ा कार्य होता है जिसमें देश की सभी संस्थाएं सभी कर्मचारी चुनाव को शुद्धता पूर्वक करने के लिए व्यस्त रहते हैं इसलिए 2024 का एग्जाम का डेट चुनाव के बाद निर्धारित किया गया है।
यूपी पुलिस 2024 का री एग्जाम क्यों होगा।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा अप 2024 में लगभग 60000 पदों पर भर्ती के लिए युवाओं का 17 और 18 फरवरी को 4 सिफ्टो में एग्जाम कराया गया जिसमें एग्जाम में कुछ त्रुटियां पाई गई पेपर लीक की खबरें काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और इन खबरों को सही साबित करने के लिए भारतीय बोर्ड ने लोगों से काफी सबूत भी इकट्ठा किया उसे सबूत के आधार पर भर्ती बोर्ड ने यह फैसला किया यूपी पुलिस 2024 का भारती का लिखित परीक्षा रद्द किया जाएगा और इस भर्ती के लिए री एग्जाम कराया जाएगा।
इस भर्ती की परीक्षा को रद्द करने के लिए छात्रों और अध्यापकों द्वारा लखनऊ के एक पार्क में प्रोटेस्ट भी किया गया।
यूपी पुलिस 2024 री एक्जाम सिलेबस
यूपी पुलिस 2024 एग्जाम का सिलेबस वही रहेगा जो पिछली सिलेबस में था अर्थात पेपर का पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा पेपर का पैटर्न बिल्कुल वही रहेगा जितने प्रश्न एग्जाम में आए थे उतने ही प्रश्न री एग्जाम में भी आएंगे।
यूपी पुलिस 2024 एग्जाम में कैसा पेपर आएगा
यूपी पुलिस 2024 के एग्जाम में का पेपर बिल्कुल से ही रहेगा जैसा पेपर पिछले साल आया था वैसा ही पेपर इस बार भी आएगा इस पेपर में आने वाले प्रश्नों की संख्या इस प्रकार होंगे।
- हिंदी 38 प्रश्न
- गणित 19 प्रश्न
- रीजनिंग 55 प्रश्न
- सामान्य ज्ञान 37 प्रश्न
यूपी पुलिस 2024 री एग्जाम कौन से छात्र एग्जाम देंगे।
आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि क्या यूपी पुलिस 2024 का एग्जाम किस शिफ्ट के छात्रों का कराया जाएगा यूपी पुलिस 2024 में आवेदन किए गए सभी अभ्यर्थियों का एग्जाम कराया जाएगा आपने यह परीक्षा जी भी शिफ्ट में दिया है आपका फिर से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा और री एग्जाम कराया जाएगा।