Tally Course Karne Ke Bad Jobs टैली कोर्स करने के बाद जॉब कैसे प्राप्त करें।

आज इस ब्लॉक पोस्ट में हम टैली के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले हैं। और साथ ही यह भी जानेंगे की Tally Course Karne Ke Bad Jobs आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं। और साथ ही यह भी जाने वाले हैं कि Tally कितने महीना का होता है और टैली करने में आपका कितने पैसे का खर्च आएगा और क्या टैली करने के बाद हम सरकारी जॉब प्राप्त कर सकेंगे या नहीं आइए विस्तार से समझते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Tally Course क्या है।

Tally एक सुप्रसिद्ध अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसे अमेरिकन कंपनी ने डेवलप किया है यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कंपनी किसी भी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सभी अकाउंटिंग को मैनेज करती है स्टॉक को मैनेज करती है।

पेमेंट स्केल को मैनेज करती है बिलिंग करती है सभी अकाउंटिंग से संबंधित कार्यों को यह सॉफ्टवेयर काफी आसानी से करता है जिसकी वजह से यह सॉफ्टवेयर अकाउंटिंग में बिकने वाला सबसे अधिक सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर की वजह से इंडिया में बहुत सारे करियर ऑप्शन और जॉब्स भी खुले हैं।

टैली कोर्स करने के फायदे

टैली कोर्स करने के बहुत सारे फायदे हैं यदि आप टैली कोर्स कर लेते हैं तो आपके लिए काफी सारे जॉब ऑप्शन खुल जाते हैं जो इस प्रकार निम्नवत है।

Job Opportunity: Tally करने के बाद आप के पास अकाउंटिंग की पूरी जानकारी हो जाएगी आप किसी भी कंपनी में जाकर अकाउंट के पद पर जॉब कर सकते हैं और 15 से ₹20,000/ पर मंथ आसानी से कमा सकते हैं। और आपके पास अकाउंटिंग के बारे में और कैसे कंपनी रन करती है उसके बारे में पूरी जानकारी भी हो जाएगी।

Business Management: यदि आप टैली का कोर्स कर लेते हैं अकाउंटिंग सीख लेते हैं तो आप अपनी बिजनेस को भी मैनेज कर सकेंगे और अपनी बिजनेस के स्टॉक और अपनी बिजनेस की पूरी अकाउंटिंग सिस्टम को आप आसानी से मैनेज कर सकेंगे।

Profit loss management: यदि आप टैली का कोर्स करते हैं तो आप अपने बिजनेस के अकाउंट को खुद मैनेज करेंगे तो आप समय-समय पर बहुत आसानी से अपनी कंपनी का प्रॉफिट लॉस एनालाइज कर सकेंगे।

Time saving: टैली की मदद से बिजनेस के सारे काम आसान हो जाते हैं और समय की बचत होती है इसलिए टैली का कोर्स आपको जरूर करना चाहिए।

Tally Course Karne Ke Bad Jobs

टैली करने के बाद जॉब

  • टैली करने के बाद आप अकाउंटिंग से संबंधित किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते हैं।
  • टैली करने के बाद आप बहुत ही आसानी से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं।
  • टैली करने के बाद आप खुद का इंस्टिट्यूट भी चला सकते हैं और जिसमें बच्चों को टैली सीख सकते हैं।
  • टैली करने के बाद आप किसी भी स्कूल कॉलेज में जॉब कर सकते हैं और उसे स्कूल कॉलेज के अकाउंटिंग सिस्टम को मैनेज कर सकते हैं।
  • टैली करने के बाद आप बिजनेस मैनेजमेंट कर सकते हैं।

टैली का कोर्स करने के तरीके

टैली का कोर्स आप दो तरीकों से कर सकते हैं या तो आप किसी ऑफलाइन इंस्टिट्यूट में जाकर टैली का कोर्स कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर सीख सकते हैं और सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं।

टैली का कोर्स कितने महीने का करना चाहिए।

यदि आप टैली का कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि टैली का कोर्स कितने महीने का होता है टैली का पूरा सॉफ्टवेयर हम कितने महीना में आसानी से सीख सकेंगे।
टैली का कोर्स आप 3 से लेकर 4 महीने के अंदर खत्म कर सकते हैं।

टैली का कोर्स की फीस कितनी होती है

यदि आप टैली का कोर्स करना चाहते हैं तो आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि टैली का कोर्स करने में कितना खर्चा आएगा इसकी फीस कितनी होती है तो आप यदि किसी प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट से ताली का कोर्स करेंगे तो आपको ₹20,000/ से ₹30,000/ लग सकते हैं।
लेकिन यदि आप टैली का कोर्स ऑनलाइन करते हैं तो मात्र ₹2000 से ₹3000 में भी यह कोर्स कर सकेंगे और पूरा टैली सॉफ्टवेयर आसानी से सीख सकेंगे।

टैली का कोर्स करने के बाद जब में कितनी सैलरी मिलती है।

टैली का कोर्स करने के बाद जब की सैलरी अलग-अलग कंपनी के अलग-अलग पद पर निर्भर करती है और साथ ही आपकी सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप किस कंपनी में किस पद पर काम कर रहे हैं।

फ्रेशर के लिए सैलरी : यदि आप किसी कंपनी में एक प्रेशर के तौर पर ज्वाइन करते हैं और उसे कंपनी में आप अकाउंटेंट के पद पर ज्वाइन करते हैं तो आपकी सालाना सैलरी 1.5 लाख से लेकर 2.0 लाख के बीच हो सकती है।

एक्सपीरियंस्ड के लिए सैलरी: यदि आप किसी कंपनी में एक्सपीरियंस होने के बाद कंपनी में जॉब के लिए जाते हैं और आपका चयन सीनियर अकाउंटेंट के पद पर होता है या अकाउंट मैनेजर के पद पर होता है तो आपको 4 से 10 लाख तक की सालाना सैलरी दी जा सकती है।

Tally Jobs For 12th Pass 12वीं के बाद टैली जॉब

टैली का कोर्स करने के बाद यदि आपने 12th पास किया हुआ है तो भी आपको किसी भी कंपनी में अकाउंटिंग के पद पर जॉब मिल सकती है बस आपको टैली सॉफ्टवेयर की पूरी जानकारी होनी चाहिए और इस जॉब में आपको ₹10,000 से ₹18,000/ के बीच पर मंथ सैलरी प्राप्त हो सकती है।

Frequently Asked Question

Q. टैली का कोर्स करने के बाद फ्रेशर की सैलरी कितनी होती है।

A. यदि आप टैली का कोर्स किसी भी इंस्टीट्यूट से करते हैं और ऐसे प्रेशर किसी भी कंपनी में ज्वाइन होते हैं तो आपकी सैलरी 10 से 15000 रुपए पर मंथ हो सकती है।

Q. टैली का कोर्स कितने महीने का होता है।

A. टैली का कोर्स 2 से 3 महीने का होता है।

Q. टैली का कोर्स करने की क्या फायदे हैं।

A. टैली का कोर्स करने के बाद बहुत सारे फायदे हैं आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में अकाउंटिंग पर पद पर आसानी से जाब प्राप्त हो जाएगा।

Q. टैली का कोर्स कैसे करें।

A. टैली का कोर्स आप दो तरीके से कर सकते हैं या तो आप किसी ऑफलाइन इंस्टिट्यूट में जाकर टैली सीख सकते हैं या फिर ऑनलाइन टैली सॉफ्टवेयर सीख सकते हैं।