SSC अपनी नई वेबसाइट पर सबसे पहले भर्ती निकलती है SSC SELECTION PHASE 12 का । एसएससी इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करती है और इस भर्ती के लिए आवेदन की तिथि 26 Feb 2024 से लेकर 27 March 2024 तक निर्धारित किया जाता है बाद में इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दी जाती है और आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल तक कर दी जाती है।
SSC SELECTION PHASE 12: के माध्यम से एसएससी ग्रेजुएशन ,12th और 10th लेवल पर भर्ती करती है। एसएससी यह भर्ती देश के अलग-अलग विभागों में कराई जाती है और साथ ही उन विभागों के द्वारा इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को काफी अच्छी खासी सैलरी भी दी जाती है।
SSC Selection phase 12 Mein Kitni form Bhare Gaye
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों ने कितने आवेदन किया कि जानकर आप हैरान रह जाएंगे या डाटा शेयर किया है कि इस 2000 भर्ती के लिए लगभग 34 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए। इतना अधिक आवेदन एसएससी को आज तक कभी नहीं मिला था एसएससी इन अभ्यर्थियों का एग्जाम करने के लिए काफी परेशान है वह यह एग्जाम कई दिनों में कराएगी और इस एग्जाम के लिए एससी ने देश के अलग-अलग जगह पर कई सारे केंद्र बनाए गए हैं।
एसएससी ने इस भर्ती के लिए आवेदन किए गए उम्मीदवारों के आवेदनों की संख्या इस प्रकार साझा किया है।
Graduation and Above Level :- 1030122 Applications
12th Level :- 1069084 Applications
10th Level :- 1272359 Applications
Total Applications:- 34 Lakhs
Vacancies only 2049
SSC Selection Phase 12 Per Seat Competition
एसएससी फेज 12 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या इतनी अधिक है कि इसके नंबर आप वैकेंसी से अगर हम कंपेयर करें तो एक सीट पर लगभग 1700 बच्चों का कंपटीशन देखने को मिल सकता है अर्थात एक व्यक्ति को सिलेक्शन लेने के लिए लगभग 1700 लोगों को पीछे करना होगा।
इतना बड़ा कंपटीशन आज तक किसी भी कॉम्पिटेटिव एक्जाम में नहीं रहा है जितना कि एसएससी में कंपटीशन देखने को मिल रहा है यह हाईली कॉम्पिटेटिव एक्जाम होने वाला है।
SSC Selection Phase 12 Exam Date
एसएससी ने अपनी इस भर्ती के लिए एग्जाम करने की तिथि मैं की शुरुआती सप्ताह में ही रखा था लेकिन आगामी चुनाव को देखते हुए एसएससी ने अपने एग्जाम को रीशेड्यूल किया और एसएससी सिलेक्शन फेस 12 का एग्जाम हुआ। वह 24 जून से लेकर 26 जून के बीच करायेगी।
एसएससी के एग्जाम देश के अलग-अलग शहरों में कराया जाएगा आपने अपना आवेदन करते समय जिस भी सिटी में एग्जाम देने के लिए चुना होगा उसी सिटी में आपका एग्जाम होगा।