SSC CHSL 2024 Notification out जानिए सैलरी, वैकेंसी और सिलेबस एग्जाम डेट के बारे में।

भारत में कर्मचारी चयन आयोग SSC ने अपना SSC CHSL 2024 NOTIFICATION OUT कर दिया है एसएससी में इस नोटिफिकेशन में कुल 3712 पदों पर भर्ती निकली है जिसमें आवेदन जिसके लिए आवेदन 8 अप्रैल से शुरू होकर 8 मई तक अंतिम डेट निर्धारित की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तथा SSC ने अपना काम जोरों शोरों से करते हुए इस भर्ती के एग्जाम डेट भी जारी कर दिया है और साथ ही अपनी नोटिफिकेशन में यह भी बता दिया है कि इस भर्ती के लिए कितनी सैलरी और किस लेवल की है भर्ती है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी एससी ने अपने नोटिफिकेशन में दिया है।

SSC CHSL भर्ती

एसएससी द्वारा यह भर्ती तीन पदों पर कराई जाती है और तीनों पदों के लिए एससी ने अलग-अलग वेतन निर्धारण किया है यह भर्ती जिन तीन पदों पर कराई जाती है वह निम्न है।

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • लोअर डिवीजन क्लर्क
  • पोस्टल असिस्टेंट

इन तीन पदों पर SSC द्वारा यह भर्ती कराई जाती है। यह भर्ती एसएससी द्वारा हर साल जारी किया जाता है।

इस भर्ती के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज।

इस भर्ती के आवेदन के लिए भर्ती बोर्ड ने निम्न आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किए हैं।

  • मोबाइलनंबर
  • एक्टिवेटेड ईमेल आईडी
  • 10th की मार्कशीट
  • ट्वेल्थ की मार्कशीट
  • क्लीयर्ड फोटोग्राफ्स
  • सिग्नेचर स्कैन कॉपी

SSC CHSL Exam syllabus

SSC ने अपने जारी किए गए अधिसूचना में सिलेबस के बारे में और एग्जाम पैटर्न के बारे में काफी डिटेल से बताया है आप एसएससी के सीएचएसएल के सिलेबस के बारे में आज सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
SSC इस भर्ती के लिए चार सब्जेक्ट से संबंधित क्वेश्चन पूछेगी जिसमें Tier 1 Reasoning , Math , GS, English शामिल है।
Tier 2 एग्जाम में एक एक्स्ट्रा सब्जेक्ट कंप्यूटर भी ऐड किया जाता है।

SSC CHSL 2024 Selection Procedure सिलेक्शन की प्रक्रिया

इस भर्ती को करने के लिए एसएससी द्वारा तीन तरीके का टेस्ट लिया जाता है एससी सबसे पहले टायर 1 एग्जाम करती है टायर 1 में क्वालिफाइड किए गए छात्रों को टायर 2 का एग्जाम देना होता है और टायर को क्वालीफाई किए गए छात्रों को स्केल टेस्ट में टाइपिंग का टेस्ट देना पड़ता है यह तीनों टेस्ट पास करने के बाद ही सिलेक्शन किया जाता है।

Tire 1 Exam Pattern

SubjectNo. Of Questions
ENGLISH 25
MATH25
REASONING25
GS25
Time 1 hour

Tire 2 Exam Pattern

SubjectNo. Of Questions
Maths30
Reasoning30
English 40
GS20
Computer15
Time 2h 15Min

SSC CHSL Salary Structure

एसएससी द्वारा यह भर्ती तीन पदों के लिए निकल गया है इसलिए एसएससी नहीं या निर्धारित किया है कि अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार है।

  • Deo 25,000 – 81,000
  • Lower Division Cherk 19,000 – 63,000

आवेदन की प्रक्रिया

इस भर्ती की आवेदन के लिए सबसे पहले आप भारती बोर्ड द्वारा जारी किए गए अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े और उसमें मांगी गई सभी योग्यता को अपने आप से मिले और यह सुनिश्चित कर लें कि आप अपनी योग्यताओं को पूर्ण कर रहे हैं तत्पश्चात आप आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें।
आवेदन का प्रक्रिया शुरू करने से पहले आप अधिसूचना में जारी किए गए सभी दस्तावेज एकत्रित कर लें।

STEP 1. सबसे पहले आपको एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट www.ssc.gov.in पर विजिट करना है।


STEP 2. और यदि आपने इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर रखा तो ठीक है अगर रजिस्ट्रेशन नहीं किया तो सबसे पहले आप रजिस्ट्रेशन करेंगे।

SSC CHSL 2024 Notification out

Step 3. फिर आपके सामने एक पेज को कुछ इस तरीके का ओपन होगा आप इसमें अपना सभी बेसिक डिटेल को चुनकर और सुनिश्चित कर लें कि सही है उसके बाद आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।


Step 4. यदि आपने रजिस्ट्रेशन किया है तो अपने रजिस्ट्रेशन के यूजर नेम और पासवर्ड द्वारा लोगों कर लें।


Step 5. जैसे ही आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और यूजर आईडी पासवर्ड को डालकर लोगों करेंगे आपके सामने एक इंटरफेस कुछ इस तरीके का ओपन होगा।

SSC CHSL 2024 Notification out


फिर आप आवेदन करने के लिए इस इमेज पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे।

फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आएगा

SSC CHSL 2024 Notification out

Step 6 जिसमें आपको अपना सिग्नेचर और लाइव फोटोग्राफ अपलोड करने के लिए कहा जाएगा अपना लाइफ सिग्नेचर ऑफ फोटोग्राफ अपलोड करके आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ा सकते हैं।

लाइव फोटोग्राफ अपलोड करने के बाद आपको पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा आवेदन का फीस जमा करके आप आवेदन को सफलतापूर्वक कर सकते हैं।

SSC CHSL Exam की तैयारी कैसे करें।

एसएससी सीएचएसएल एग्जाम की तैयारी आप दो प्रकार से कर सकते हैं या तो आप इस एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन कर सकते हैं या फिर आप किसी ऑफलाइन कोचिंग इंस्टिट्यूट में जाकर एसएससी की संपूर्ण तैयारी कर सकते हैं।

SSC CHSL की ऑनलाइन तैयारी कैसे करें फ्री में।

एसएससी सीएचएसएल या एससी के कोई भी एग्जाम की तैयारी आप यूट्यूब से फ्री में कर सकते हैं यूट्यूब पर दिल्ली के बहुत ही एक्सपीरियंस टीचर ने एसएससी का पूरा सिलेबस फ्री में यूट्यूब पर कर रखा है आप एसएससी का पूरा सिलेबस वहां से कर कर सकते हैं यह कुछ यूट्यूब चैनल है जिन्हें फॉलो करके आप एसएससी सीएचएसएल जैसे बड़े एग्जाम की तैयारी फ्री में कर सकते हैं।

  • Rojgar with Ankit
  • Rankers Gurukul
  • Career Will
  • KD Campus
  • E1 Coaching Centre
  • Math by Gagan Pratap
  • English with Rani mam

SSC CHSL offline coaching institutes

आप एसएससी सीएचएसएल एग्जाम की संपूर्ण तैयारी ऑफलाइन कोचिंग इंस्टिट्यूट से आसानी से कर सकते हैं।

  • केडी केंपस इंस्टीट्यूट दिल्ली मुखर्जी नगर
  • रैंकर्स गुरुकुल इंस्टिट्यूट मुखर्जी नगर
  • एसएससी कोचिंग इंस्टिट्यूट मुखर्जी नगर
  • केडी केंपस इंस्टीट्यूट पटना
  • खान ग्लोबल स्टडी इंस्टिट्यूट मुखर्जीनगर
  • खान ग्लोबल स्टडी इंस्टीट्यूट पटना

आप इन ऑफलाइन कोचिंग इंस्टिट्यूट से एसएससी की तैयारी कर सकते हैं या फिर आप जिस शहर में है उस शहर में पता करें कि एसएससी की कोचिंग किस इंस्टिट्यूट में होती है आप वहां जाकर आसानी से एसएससी की तैयारी कर सकते हैं।