मर्चेंट नेवी के क्षेत्र में जो युवा अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वह DNS COURSE kya hota hai ( डीएनएस कोर्स क्या होता है ) इसके बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करना चाहेंगे। आज हम इस लेख में DNS COURSE [ DIPLOMA IN NAUTICAL SCIENCE ]के बारे में पूरे डिटेल से बात करेंगे। यह कोर्स करने के क्या लाभ है और यह कोर्स करने के बाद आपको किस प्रकार की नौकरी प्राप्त होगी और कहां पर आपको सर्विस देनी पड़ेगी।
और डीएनएस कोर्स करने में कितनी फीस लगेगी और साथ ही जब आप यह कोर्स करने के बाद आपको जाब मिलेगी तो आपकी सैलरी कितनी होगी इन सभी पॉइंट्स के बारे में डिटेल से समझने वाले हैं।
DNS Course kya hota hai in Hindi डीएनएस कोर्स क्या होता है ।
डिप्लोमा इन नॉटिकल साइंस उन छात्रों के लिए यह बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है जो मर्चेंट नेवी के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और देश-विदेश घूमना चाहते हैं समुद्र की दुनिया में रहना चाहते हैं जहाज पर एक जगह से दूसरी जगह ट्रैवल करना चाहते हैं यह कोर्स उन लोगों के लिए बनाया गया है यदि आप डीएनएस का कोर्स करते हैं तो आपको मर्चेंट नेवी के क्षेत्र में जॉब मिलेगी।
यह कोर्स जहाज के नेवीगेशन, कार्गो हैंडलिंग और जहाज संचालन में बहुत उच्च स्तर तक का ज्ञान और जानकारी प्रदान करता है।
यह कोर्स करने के बाद अभ्यर्थी समुद्री विज्ञान के क्षेत्र में पूर्ण रूप से शैक्षिक और एक जहाज कैसे वर्क करता है उसके कार्य संचालन के बारे में पूरी तरीके से जानकारी प्राप्त हो जाती है।
यदि मर्चेंट नेवी के क्षेत्र में आपको जाना है इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए वरदान की तरह का है इस कोर्स का ड्यूरेशन मात्र 1 साल है।
डीएनएस कोर्स करने के लिए आवश्यक योग्यता
जो अभ्यर्थी यह कोर्स करना चाहते हैं उनकी उम्र अधिकतम 25 वर्ष से कम होनी चाहिए और साथ ही वह 12वीं की परीक्षा पास किए हो और उस अभ्यर्थी का फिजिकल काफी स्ट्रांग होना चाहिए।
अभ्यर्थी के शरीर में किसी प्रकार का रोग व दोष न हो । नहीं तो आपको मेडिकल में बाहर कर दिया जाएगा।
DNS Course Syllabus डीएनएस कोर्स संपूर्ण पाठ्यक्रम
डिप्लोमा इन नॉटिकल साइंस का पाठ्यक्रम 2 सेमेस्टर में बांटा गया है एक सेमेस्टर 6 मंथ का होता है और दूसरा सेमेस्टर नेक्स्ट 6 मंथ का होता है अर्थात यह कोर्स 1 साल का होता है
डीएनएस कोर्स सेमेस्टर 1 सिलेबस
- अंग्रेजी और संचार कौशल
- मेंटल गणित फर्स्ट
- समुद्री भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक पेपर
- नेविगेशन पेपर
- पर्यावरण विज्ञान
- नौसेना वास्तुकला पेपर
- जहाज संचालन प्रौद्योगिकी पेपर
डीएनएस कोर्स सेमेस्टर सेकंड पाठ्यक्रम
- मेंटल गणित द्वितीय
- यात्रा योजना और टकराव की रोकथाम
- समुद्री इंजीनियरी और नियंत्रण प्रणाली
- मेंटल गणित ।।
- समुद्री भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक ।।।
- कार्गो कार्य और समुद्री संचालन ।।।
डीएनएस कोर्स का यह पूरा सिलेबस दो सेमेस्टर में बांटा गया है जो इस प्रकार से इन विषयों के बारे में डिटेल से जानकारी आपको दिया जाता है और मर्चेंट नेवी के क्षेत्र में आपको पूर्ण योग्य एक अधिकारी बनाया जाता है।
डीएनएस कोर्स डिप्लोमा इन नॉटिकल साइंस में प्रवेश कैसे प्राप्त करेंगे।
DNS की प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय चयन के आधार पर आधारित है अर्थात जो विश्वविद्यालय या संस्था यह कोर्स करती है उसके नियम कानून पर आधारित है कुछ संस्थान देश में ऐसे हैं जो बिना किसी प्रवेश परीक्षा के इस कोर्स के लिए अभ्यर्थियों का नामांकरण लेते हैं
DNS कोर्स करने वाले कुछ संस्थान ऐसे हैं जो प्रवेश परीक्षा एग्जाम करने के बाद उसमें प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों का चयन करते हैं तत्पश्चात संस्थान में इस कोर्स के लिए एडमिशन लेते हैं।
डीएनएस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
जो अभ्यर्थी DNS COURSE में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके पास निम्न प्रकार का दस्तावेज मौजूद होना चाहिए।
- आधार कार्ड
- एक्टिवेटेड ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- 10th & 12th मार्कशीट
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- फोटोग्राफ्स
डीएनएस कोर्स में कितनी फीस लगती है
DNS COURSE के लिए सरकार द्वारा कोई भी फीस निर्धारित नहीं की गई है यह फीस संस्थान और विश्वविद्यालय पर निर्भर करती है देश में डीएनएस कोर्स करने वाले संस्थान और विश्वविद्यालय ने अपने हिसाब से फीस स्ट्रक्चर सेट किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर डीएनएस कोर्स करने में लगभग 2 से 3 लाख रुपए का खर्चा आ सकता है।
DNS COURSE करने वाले अभ्यर्थियों को संस्थान द्वारा किसी भी प्रकार का स्कॉलरशिप नहीं दिया जाता है।
DNS COURSE करने के बाद नौकरी व रोजगार के अवसर
डीएनएस का कोर्स यदि आप करना चाहते हैं तो आपके मन में जरूर सवाल आया होगा कि यह कोर्स करने के बाद हमें किस प्रकार का जॉब प्राप्त होगा और उसे जॉब में हमें कितनी सैलरी प्राप्त होगी आई समझते हैं।
DNS COURSE करने के बाद आप मर्चेंट नेवी के इन पदों पर जब प्राप्त कर सकेंगे।
- गहराई इंजीनियरिंग प्रबंधन
- उप निरीक्षक
- मुख्य कार्यकारी निरीक्षक
- पनडुब्बी इंजीनियर
- समुद्री जहाज पावर प्लांट इंजीनियर
- गहराई मैनेजर
- समुद्री उपकरण डिजाइनर
इन सब के अलावा आप मर्चेंट नेवी क्षेत्र में किसी भी पद पर सेवा दे सकेंगे।
डीएनएस कोर्स करने के बाद नौकरी में सैलरी
डीएनएस कोर्स करने के बाद आपको कितनी भी सैलरी प्राप्त हो सकती है यह कोई फिक्स नहीं है क्योंकि देश की अलग-अलग मर्चेंट नेवी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां अपने काम करने वाले वर्कों को अलग-अलग सैलरी प्रदान करती है।
डेली उसे कोर्स करने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी ₹55, हजार से लेकर ₹2.5 लाख के बीच तक हो सकती है।
Frequently asked question
Q. DNS का फुल फॉर्म क्या होता है।
A. DNS का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन नॉटिकल साइंस होता है।
Q. DNS का कोर्स करने में कितनी फीस लगती है।
A. डीएनएस कोर्स की फीस संस्थान और विश्वविद्यालय पर निर्भर करती है भारत में संस्थानों में लगभग 1 साल की फीस 2 लाख से लेकर 3 लाख के बीच लग सकती है।
Q. DNS का कोर्स कितने साल का होता है।
A. डीएनएस का कोर्स 1 साल का होता है जिसमें दो सेमेस्टर के आधार पर आपको सिखाया और पढ़ाया जाता है।
Q. 12th के बाद DNS कोर्स कैसे करें।
A. यदि आप मर्चेंट नेवी के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको डिप्लोमा इन नॉटिकल साइंस का कोर्स करना होगा या कोर्स 12 के बाद आप आसानी से कर सकते हैं इस कोर्स को करने के लिए खर्चा 2 लाख से 3 लाख का आता है और यह कोर्स 1 साल का होता है
Q. DNS का कोर्स करने के बाद जब में कितनी सैलरी मिलती है।
A. DNS का कोर्स करने के बाद जब में आपको ₹55,000/ से लेकर 2.5 लाख के बीच पर मंथ सैलरी मिल सकती है।