CA KI FEES KITNI HOTI HAI । CA कैसे बनें।

यदि आप CA बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा कि CA KI FEES KITNI HOTI HAI  जी हां यदि आप CA बनने के लिए प्रिपरेशन करेंगे या CA की पढ़ाई करना चाहेंगे तो CA की पढ़ाई करने में पूरा कितने का खर्चा आता है CA की पढ़ाई के लिए कौन-कौन से कॉलेज है कितनी इंस्टिट्यूट है यह सभी सवाल आपके दिमाग में आना लाजमी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

CA एक हाई प्रोफेशनल जब मानी जाती है और बहुत से CA तो जब न करके खुद का बिजनेस ही स्टार्ट कर लेते हैं और जीएसटी फीलिंग और कंपनी रजिस्टर से संबंधित सर्विसेस प्रोवाइड करते हैं CA बनना कठिन ही नहीं बल्कि बहुत मुश्किल है हर साल CA की तैयारी में लगभग 10 से 15 लाख लोग एग्जाम देते हैं और महज कुछ हजार ही CA का एग्जाम क्वालीफाई कर पाते हैं इस कंपटीशन में अगर आप बेहद सही रणनीति के साथ बेहद कंसंट्रेशन में आप अपनी तैयारी करेंगे तभी आप CA का एग्जाम पास कर पाएंगे।

CA की फीस कितनी होती है

इस सवाल का जवाब एक वाक्य में देना संभव नहीं है क्योंकि यदि आप CA की तैयारी करना चाहते हैं तो हम पहले बताते हैं कि CA बनने का प्रोसेस क्या होता है

CA बनने के लिए परीक्षाएं

CA कोर्स पूरा करने के लिए आपको तीन परीक्षाएं देनी पड़ती है जी हां जब आप अपना ट्वेल्थ कंप्लीट कर लेते हैं और साथ ही स्नातक कॉमर्स बैकग्राउंड से पास कर लेते हैं तब आप CA की परीक्षा के लिए अपीयर हो सकते हैं CA परीक्षा में सरकार द्वारा तीन परीक्षाएं कराई जाती है जिसके लिए आपको किसी भी इंस्टीट्यूट से तैयारी करनी होगी इसके CA की पढ़ाई के लिए कोई भी सरकारी संस्था नहीं है आप स्नातक के साथ ही इसकी पढ़ाई किसी भी इंस्टिट्यूट के साथ लगकर कर सकते हैं और साथ ही आप ऑनलाइन की सुविधा से भी CA की पढ़ाई कर सकते हैं

यह CA में होने वाली परीक्षाएं

सीए फाऊंडेशन परीक्षा सबसे पहले उम्मीदवार का फर्स्ट राउंड में फाउंडेशन परीक्षा लिया जाता है इस परीक्षा में चार प्रश्न पत्र होते हैं और छात्रों को प्रत्येक प्रश्न पत्र में 100 अंक निर्धारित किए होते हैं इस परीक्षा में पास करने के लिए छात्र मिनिमम 40% मार्क्स प्राप्त करने चाहिए तभी वह अगली परीक्षा में बैठने के लिए मान्य होगा।

CA KI FEES KITNI HOTI HAI

सीए इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन यह एग्जामिनेशन वहीं छात्र दे सकता है जो का फाउंडेशन परीक्षा पास किया हो इस परीक्षा को सेकंड राउंड परीक्षा भी कहते इस परीक्षा में छात्रों से एक प्रश्न पत्र होता है जिसमें 100 अंक निर्धारित होते हैं और छात्र को 40% मार्क्स प्राप्त करना आवश्यक होता है यह परीक्षा साल में एक बार आयोजित की कराई जाती है।

CA फाइनल परीक्षा यह थर्ड राउंड की अंतिम परीक्षा होती है इस परीक्षा में छात्रों को प्रत्येक प्रश्न पत्र में 100 अंक के आधार पर कम से कम 40% मार्क्स प्राप्त करना आवश्यक होता है।
जो छात्र तीनों परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पास कर लेता है उसे सरकार द्वारा CA का सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाता है अर्थात यह उम्मीदवार एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हो जाता है और किसी भी कंपनी के बैलेंस शीट किसी भी कंपनी के अकाउंटिंग संबंधित वर्क पर डिसीजन ले सकता है।

कौन-कौन CA बन सकता है। योग्यता

CA की परीक्षा महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार दे सकते हैं जो छात्र 12वीं की डिग्री प्राप्त किया हो वह 12वीं या तो साइंस बैकग्राउंड से पास किया हो या फिर कॉमर्स बैकग्राउंड से पास किया हो तो वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है लेकिन जो छात्र आर्ट बैकग्राउंड से 12वीं की परीक्षा पास किया हो वह का की परीक्षा नहीं दे सकता।

CA के कोर्स की अवधि

यदि आप का की तैयारी करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आएगा कि मुझे का की पढ़ाई कितने साल तक करनी पड़ेगी अर्थात कितने सालों में मैं का बन जाऊंगा तो इसकी कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है

कि आप महेश एक साल दो साल या 4 साल में का बन सकते हैं बहुत से उम्मीदवार 2 से 3 साल के अंदर का की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं और बहुत से उम्मीदवार 5 से 6 साल में भी का की डिग्री नहीं प्राप्त कर पाते।
का की डिग्री प्राप्त करने के लिए आपको ऊपर बताए गए तीन एग्जाम को पास करना होगा अब वह एग्जाम पास करने में आप जितना समय लगाएंगे उतना समय आपको का बनने में लग सकता है।

CA का काम क्या होता है

एक चार्टर्ड अकाउंट का काम व्यापारिक और वित्तीय क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका होती है एक का के लिए काम करना वित्तीय विभाग में बहुत आवश्यक है एक का निम्न एक कंपनी के लिए निम्न कार्य करता है।

  • वित्तीय लेखांकन
  • वित्तीय सलाह
  • नियोजन कर का मूल्यांकन
  • कर सलाह
  • वित्तीय प्रबंध
  • आय व्यय स्थिति
  • लाभ हानि स्थिति
  • ग्रोथ स्थिति

यह सभी कार्य एक CA का कंपनी के लिए किया जाता है और साथ ही यदि कंपनी को कोई सर्टिफिकेट चाहिए या कोई नया व्यक्ति कोई कंपनी शुरू करना चाहता है तो उसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होती है वह एक का ही सलाह देता है।

CA की फीस कितनी होती है

यदि आप CA बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आया होगा कि CA की पढ़ाई में हमारा कितना खर्चा आएगा अर्थात CA बनने में कितनी फीस हमारी लग सकती है तो यह निर्धारित करना बेहद मुश्किल काम है ।

क्योंकि बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने CA की पढ़ाई सेल्फ स्टडी से की और CA का एग्जाम पास किया उन्होंने अपनी पढ़ाई में एक भी रुपए खर्च नहीं किया बस केवल CA की परीक्षा के लिए आवेदन किए जाने वाले फार्म में भी पैसे लगे।

और बहुत से लोग मार्केट में ऐसे भी है जिन्होंने CA की पढ़ाई के लिए 5 से 10 लाख रुपए भी खर्च किया लेकिन आज भी उनका सिलेक्शन नहीं हुआ है तो अगर आप का की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप यूट्यूब की मदद से ही घर बैठे चाहिए की पढ़ाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन किसी की पढ़ाई करने में आपका काफी कम पैसा लगेगा की पढ़ाई से संबंधित कोर्स की फीस अलग-अलग संस्थाओं ने अलग-अलग निर्धारित की है।

CA कितना पैसा कमाते हैं।

यदि आप CA बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आया होगा कि का बनने के लिए मुझे इतनी पढ़ाई और इतनी मेहनत करनी है तो आखिर में का बनने के बाद कितना पैसा कमा सकूंगा तो का बनने के बाद ऐसा कुछ निश्चित नहीं है।

कि आप 10 लाख या 20 लाख या 50 लाख कमा सकते हैं लेकिन यदि आप का बनने के बाद किसी कंपनी में ज्वाइन करेंगे तो आप आसानी से 40 से ₹50000 पर मंथ कमा सकेंगे लेकिन CA बनने के बाद यदि आप अपनी खुद की सर्विस एजेंसी स्टार्ट करेंगे तो आप महीने के 10 से 13 लाख रुपए आसानी से कम सकेंगे।